विविध ख़बरें
कबीर गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब के बेटे पर हुआ जानलेवा हमला, पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ था विवाद
बलौदाबाजार भाटापारा। भाटापारा के दामाखेड़ा स्थित कबीर आश्रम में एक विवादास्पद घटना घटी। कबीर गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब के बेटे उदित मुनि नाम साहब पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटना के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा कबीर आश्रम पहुंचे और रायपुर रेंज आईजी और बलौदा बाजार एसपी विजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस जांच में सामने आया कि पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उदित मुनि नाम साहब पर हमला हुआ। सिमगा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।