काम दिलाने के बहाने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाली महिला तमिलनाडु से गिरफ्तार
जशपुर। जशपुर जिले में एक महिला नाबालिग लड़की को काम दिलाने के बहाने अपने साथ ले गई और उसे अपनी 6 माह की बच्ची के साथ ओडिशा के राउरकेला रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था। घटना जून 2024 की है। पुलिस ने आरोपी महिला पुष्पा सुरेन को रविवार को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। मामला जशपुर जिले के आस्ता थाना क्षेत्र का है। दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
SSP शशि मोहन सिंह के मुताबिक, 12 जून 2024 को पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 3 जून 2024 को जब वह मजदूरी से घर लौटी, तो उसकी 14 साल की बेटी घर पर नहीं मिली। छोटी बेटी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली पुष्पा सुरेन (आरोपी महिला) उसकी बहन को अपने साथ ले गई है।
वहीं, पुलिस ने तत्काल धारा 363 (अपहरण करने पर सजा) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 18 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि राउरकेला रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग लड़की और 6 माह की बच्ची लावारिस हालत में मिली हैं। रेलवे पुलिस ने दोनों को सुरक्षित कब्जे में लेकर जशपुर पुलिस से संपर्क किया।
फिलहाल, जशपुर पुलिस की टीम तुरंत राउरकेला पहुंची और दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 7 महीने बाद आरोपी महिला पुष्पा सुरेन को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया गया है।