स्वावलंबन की दिशा में ” बेटी बचाओ मंच” का अनूठा प्रयास, जरूरतमंद महिलाओं को तीसरी बार वितरित होंगी सिलाई मशीनें

दुर्ग। बेटी बचाओ मंच, जो निरंतर बेटियों और महिलाओं के स्वावलंबन हेतु कार्यरत रहा है, एक बार फिर सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल प्रस्तुत कर रहा है।
संरक्षक कैलाश जैन बरमेचा की प्रेरणा एवं सौजन्यता से मंच द्वारा तीसरी बार सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ACN न्यूज़ चैनल की ब्यूरो चीफ़ श्रीमती शाहीन खान पधारेंगी।

वहीं विशिष्ट अतिथि होंगे गोकरण साहू उपसरपंच – ग्राम जांजगिरी।
यह कार्यक्रम दिनांक 30 जून 2025, दिन सोमवार, को संध्या 4 बजे से कमला मोटर्स, गंजपारा, दुर्ग में आयोजित किया जाएगा।

बेटी बचाओ मंच द्वारा समाजसेवियों, शुभचिंतकों एवं बहनों से सादर आग्रह किया गया है कि वे इस पुनीत कार्य में सहभागी बनकर आयोजन की शोभा बढ़ाएँ।
“आपकी सहभागिता ही हमारी प्रेरणा है।”



