न्यायालय परिसर में आरक्षक को चकमा देकर विचाराधीन कैदी कस्टडी से हुआ फरार

रायपुर। राजधानी रायपुर में स्थित कोर्ट से एक बार फिर विचाराधीन कैदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर कोर्ट परिसर से फरार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में जेल में बंद विचाराधीन कैदी पारस साहू को कबीर नगर थाना पुलिस ने गांजा बेचते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिसके बाद उसे मंगलवार को एनडीपीएस के स्पेशल कोर्ट में सजा सुनाई जानी थी। इसलिए जेल से कोर्ट लाया गया था।
जब कैदी पारस साहू को एक आरक्षक कोर्ट में बने बंदीगृह से कोर्ट रूम लेकर जा रहा था, तभी लिफ्ट के पास भीड़ ज्यादा होने के कारण आरोपी पारस आरक्षक को चकमा देकर फरार हो गया। काफी तलाशने के बाद भी आरोपी कोर्ट परिसर में नहीं मिला तो पुलिस के आलाधिकारियों को सुचना दी गई जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी कोर्ट परिसर पहुंचे।
आपको बता दे कि, आरोपी पारस साहू पूर्व में नशे का कारोबार करने के आरोप में जेल में सजा काट रहा है। दूसरे केस में आज सजा सुनाई जाने से पहले ही आरोपी पारस साहू पुलिसकर्मी को चकमा देकर कोर्ट परिसर से फरार हो गया। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने एफआईआर दर्जकर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।