अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़बलरामपुर

निगरानीशुदा बदमाश ने एसडीएम को दी खुलेआम चुनौती

बलरामपुर। बलरामपुर जिले से कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुसमी के एसडीएम करूण डहरिया को खुलेआम धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है यह वीडियो शमसुद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति द्वारा बनाया गया है जो हाल ही में जेल से बाहर आया है और पुलिस रिकार्ड में उसका नाम निगरानीशुदा बदमाश के रूप में दर्ज है। वायरल वीडियो में शमसुद्दीन अंसारी खुलेआम प्रशासन को चुनौती देते हुए कह रहा है कि वह अल्लाह के सिवा किसी और से नहीं डरता और एसडीएम के खिलाफ आक्रोश भरी भाषा बोलता नजर आ रहा है।

बताया जा रहा है कि एसडीएम करूण डहरिया द्वारा शमसुद्दीन अंसार के खिलाफ पूर्व में अलग-अलग मामलों में सख्त प्रशासनिक कार्यवाही की गई थी। इसी कार्यवाही से नाराज होकर शमसुद्दीन अंसारी ने धमकी भरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है। एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी को इस तरह खुलेआम धमकीर दिया जाना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खडे़ करता है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी सूरत में शासकीय अधिकारी को धमकाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, जल्द ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button