छत्तीसगढ़

बर्तन चमकाने के नाम पर सोने-चांदी के जेवरात पार करने वाले आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर की पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो सोने-चांदी के जेवरात चमकाने के नाम पर महिलाओं से ठगी कर रहा था. गिरोह के 6 सदस्य बिहार से रहने वाले हैं. ठग गिरोह तांबा-पीतल के बर्तनों को साफ करने का झांसा देकर घरों में घुसते थे उसके बाद सोने-चांदी के असली गहनों की जगह नकली सामग्री लेकर रफूचक्कर हो जाते थे. आरोपियों ने रायपुर और दुर्ग जिले में लोगों को अपना शिकार बनाया था. ठगी का शिकार होने वाली महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. इस मामले का खुलासा एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने किया है.

रायपुर के खमतराई थाना और दुर्ग के सुपेला थाने में इस गिरोह के खिलाफ ठगी की शिकायतें पीड़ितों ने दर्ज कराई थीं. 8 फरवरी 2025 को खमतराई क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि वह घर के अंदर थी, तभी गेट को खसका कर दो लोग घर में प्रवेश कर गए और बोले कि वे गुजरात से आए हैं और टाइल्स, तांबा, पीतल, सोना और चांदी साफ करने का पाउडर लेकर आए हैं. महिला ने उन्हें जांचने के लिए तांबा का लोटा दिया, जिसे उन्होंने साफ कर दिया. इसके बाद वे सोने और चांदी के सामान को भी साफ करने का कहने लगे. जब महिला ने मना किया, तो उन्होंने महिला के पहने हुए गहनों में लाल पाउडर लगा दिया, जिससे महिला के गला और हाथ जलने लगे. फिर उन्होंने कहा कि जल्दी से गहने निकाल दो. महिला ने गहने निकाल कर उन्हें दे दिए. इसके बाद आरोपियों ने एक पत्थर निकाला और उसे पानी में डालकर गहनों को भी उसमें डुबो दिया. फिर गहनों को एक सफेद पाउडर से भरी झिल्ली में डालकर स्टेपलर से बंद कर दिया और कहा कि दस मिनट बाद गहने चमक जाएंगे. जब महिला ने स्टेपलर खोला, तो पाया कि उसमें प्लास्टिक की चूड़ी थी. इसके बाद महिला और उसके पति ने उन्हें पकड़ने के लिए बाहर निकला, तो उन्होंने देखा कि तीन मोटरसाइकिलों में 5-6 लोग गहनों को साफ करने के नाम पर धोखाधड़ी कर वहां से फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. जांच में यह पता चला कि घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को कुम्हारी टोल प्लाजा क्रॉस करते हुए देखा गया था. इससे पता चला कि आरोपियों ने एक दिन पहले भिलाई के थाना सुपेला क्षेत्र में भी इसी तरह की ठगी की थी. पुलिस ने इसके बाद खमतराई थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में सूचना प्राप्त की और वहां रेड कार्यवाही की. रेड के दौरान पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमरदीप शाह, अमित कुमार, मुकेश भगत, शिकेन्द्र शाह, विपिन कुमार और शम्भू शाह बताया, जो बिहार के निवासी हैं. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से ठगी किए गए सोने-चांदी के जेवरात, मंगलसूत्र, सोने का चैन, कंगन, अंगूठी, 3 दोपहिया वाहन, मोबाइल फोन और सफेद पाउडर जब्त किया गया, जिनकी कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये है. आरोपी शम्भू शाह के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में चोरी और ठगी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस अब आगे की जांच कर रही है और यह भी पता कर रही है कि क्या इन आरोपियों का किसी अन्य ठगी की घटनाओं में भी हाथ था.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button