छत्तीसगढ़

कॉफी पॉइंट से लौट रहे युवक युवती पर जानलेवा हमला कर आरोपी फरार

कोरबा। कोरबा में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां कॉफी पॉइंट से लौट रहे युवक और युवती पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला अज्ञात कारणों से किया गया, जिसमें दोनों को बुरी तरह से पीटकर सड़क पर बेहोश छोड़ दिया गया।

घटना के बाद राहगीरों ने खून से लथपथ पड़े युवक-युवती को देखा और तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उनकी गंभीर हालत के चलते बिलासपुर अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर जांच शुरू कर दी है, लेकिन दोनों घायल इतनी गंभीर स्थिति में हैं कि बयान देने में असमर्थ हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी स्थिति में सुधार आने के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी। यह घटना शहर में बढ़ते अपराध और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button