अवैध कोल लेवी वसूली मामले में सूर्यकांत तिवारी का भाई गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित अवैध कोल लेवी वसूली मामले में एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है। इस हाईप्रोफाइल मामले में लंबे समय से फरार चल रहे नवनीत तिवारी को आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने गिरफ्तार कर लिया है। नवनीत, इस मामले के मुख्य आरोपी और वर्तमान में जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी का सगा भाई है। सूत्रों के अनुसार, नवनीत तिवारी रायगढ़ जिले में रहकर सूर्यकांत तिवारी के लिए अवैध कोल लेवी वसूली का काम करता था। वर्ष 2022 में ईडी की छापेमारी के बाद से ही नवनीत लगातार फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था।
EOW ने आरोपी नवनीत तिवारी को कोर्ट में पेश कर 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। पूछताछ में कोयला कारोबार से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम और पैसे के लेन-देन की जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
गौरतलब है कि वर्ष 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर कोल लेवी घोटाले को लेकर कई जगह छापेमारी की थी। इस दौरान सूर्यकांत तिवारी समेत कई रसूखदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई थी।
इसके बाद से ही नवनीत तिवारी भूमिगत हो गया था। अब उसकी गिरफ्तारी को इस मामले में एक बड़ी कड़ी की वापसी के रूप में देखा जा रहा है, जिससे जांच को और आगे बढ़ाया जा सकेगा।