छत्तीसगढ़भिलाईरायपुरविविध ख़बरें

रुंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज के छात्रों ने आईडीए राज्य दंत चिकित्सा सम्मेलन में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

रायपुर। रुंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च, भिलाई के संकाय और छात्रों ने 12-14 सितंबर को बेबीलोन कैपिटल, रायपुर में आयोजित इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) राज्य दंत चिकित्सा सम्मेलन में संस्थान का नाम रोशन किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

वरिष्ठ रेजिडेंट डॉ. देबलीना बैद्य और बाल चिकित्सा दंत चिकित्सा विभाग की प्रोफेसर एवं प्रमुख डॉ. लुम्बिनी पाथिवाड़ा द्वारा लिखित “एफेबोडोंटिक्स” नामक पुस्तक के विमोचन हेतु एक विशेष पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में त्रिपुरा सरकार के एआरआरडी मंत्री सुधांशु दास भी उपस्थित थे, जिन्होंने औपचारिक रूप से पुस्तक का विमोचन किया और दंत चिकित्सा साहित्य में योगदान के लिए लेखक के प्रयासों की सराहना की।
वाइस डीन डॉ. फातिमा खान और संकाय सदस्यों, डॉ. शाहीन हमदानी, डॉ. हर्षा मेहरोत्रा ​​सिन्हा, डॉ. गौरव अग्रवाल और डॉ. प्रीति परयानी को सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रस्तुतियों के लिए सम्मानित किया गया। पीजी छात्रों डॉ. मृगराज रवींद्र, डॉ. भूमिका साहू और डॉ. शुभ जैन ने विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक पोस्टर पुरस्कार जीतकर एक मजबूत छाप छोड़ी। डॉ. लुम्बिनी पाथिवाड़ा को “प्रिजर्व मोर स्ट्रेस लैस ए पेटेंड – फ्रेंडली ऑप्शन” विषय पर एक गेस्ट लेक्चरर व्याख्यान के लिए सम्मानित किया गया। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष, श्री संजय रूंगटा ने उपलब्धि हासिल करने वालों को बधाई दी और कहा कि ये सम्मान शिक्षा, अनुसंधान और पेशेवर विकास के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। कॉलेज के डीन, डॉ. कार्तिक कृष्ण एम ने अत्यंत गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे संकाय और छात्रों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उत्कृष्टता आरसीडीएसआर की परंपरा है।”

Related Articles

Back to top button