छत्तीसगढ़

भाजपा विधायक दल की बैठक में विपक्ष को करारा जवाब देने की बनी रणनीति

रायपुर। नवा रायपुर स्थित नए मुख्यमंत्री आवास में चल रही भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को देर रात समाप्त हुई. यह बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी जिसमें पार्टी की रणनीति और विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों पर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री साय ने बैठक में विभागीय मंत्रियों को सवालों का मजबूती से जवाब देने के निर्देश दिए.

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि 17 दिनों की बैठक में अधिक से अधिक प्रस्ताव पास हो, इस पर चर्चा हुई है. विपक्ष के प्रश्नों को सकारात्मक रूप से लिया जाएगा ताकि सरकार की कमियों को दूर किया जा सके. उन्होंने कहा कि जनता ने विष्णु सरकार के काम पर मुहर लगाई है. जनता की मुहर से बड़ा कुछ नहीं होता.

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि बैठक में सरकार की योजनाओं के बारे में बात हुई और बहुत सारी चर्चा हुई है. विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा, हम उत्साह से परिपूर्ण हैं जबकि विपक्ष लचर है. उनके पास बात करने को कुछ नहीं है.उनके बातों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर कहा कि निकाय चुनाव में जो परिणाम आया उस पर चर्चा हुई. विधानसभा के लिए प्रस्ताव से लेकर सवाल जवाब और कई चीजों पर चर्चा हुई. कांग्रेस की तैयारी को लेकर विधायक चंद्राकर ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर बाहर की परिणिति दिख चुकी है, कांग्रेस के तैयारी 2 दिन पहले दिख चुकी है. आज भी टेबुलेशन चल रहा है, परिणाम फिर से दिखेगा. अपने ही नेताओं से विधानसभा में सवाल करने को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि ” मैं एक दल के प्रतिनिधि होने के साथ-साथ जनता का भी प्रतिनिधि हूं. एक विधायक होने के नाते मैं अपना फर्ज निभाता हूं, जो सवाल एक जनता के लिए होने चाहिए वह सब किए जाते हैं.”

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button