छत्तीसगढ़विविध ख़बरें

एसएस फाउंडेशन ने किया नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन

भिलाई। एस एस फाउंडेशन, भिलाई द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नारी शक्ति रत्न सम्मान समारोह २०२५ का पाँचवा वर्ष का आयोजन होटल सेंट्रल पार्क, सुपेला में आयोजित किया गया। जहाँ पुरे छत्तीसगढ़ से प्रतिभावान महिलाओ को उनके अलग अलग क्षेत्र में उनके उत्कृष्त कार्य और छत्तीसगढ़ के नाम को बढ़ाने के लिए उन सभी महिलाओ को सम्मानित किया गया। सभी महिलाओं को सम्मान प्रदान करने के लिए अतिथि के रूप में उपासना वैष्णव, सरोज खत्री, रोली सिंह, डॉ. सविता ललितमोहन कबडवाल, प्रतिभा कांबले, अर्पणा वर्मा, प्रिया उपाध्याय आये हुए थेI

सभी महिलाओं को उनके कार्य क्षेत्र जैसे शिक्षक, सहायक अध्यापक, डॉक्टर, स्पोर्ट्स, फैशन, मेकअप आर्टिस्ट, गायिका और एक्ट्रेस इन सभी को सम्मानित किया गया सम्मान के रूप में डॉ. प्रीति बिसेन, डॉ. पूर्णिमा तिवारी, डॉ. शिल्पा कुलकर्णी, डॉ. किरण बाला पटेल, डॉ. लुभावनी त्रिपाठी, डॉ. ममता शशि साहू, डॉ. रेमा राजेश, दीपांशी घोष, फौजिया तारिक जिलानी, दीपाली मिश्रा, प्रतिमा बनर्जी, सुनीता गंगराले, उमा कुशवाह, सीमा साहू, नितेश्वरी साहू, नम्रता सिंह, रेणुका साहू, साहिन खान, सोमा साहू, वंदना सिंह, प्रियंका गुप्ता, पूजा तांडेकर, लिकेश्वरी बंजारे, मधु प्रेमा, विजयश्री स्वामी, वेणु वर्मा, कुमारी आराधना, रूपाली चौधरी, सुमन पाल, भाव्या वैष्णव, लक्ष्मी, श्रीमती सूर्या वासु, आस्का राजपूत, हर्षा शर्मा, विभा चंद्राकर, मिनाज़ खान, मृण्मय सिंह, सरिता कुर्रे, अदिति गुमास्ता, अर्चिता ज़ालक्सो को सम्मान प्रदान किया गया I

इस कार्यक्रम को संजोकर रखने के लिए एंकर के रूप में भूमिका का विशेष योगदान रहा जो एक सहायक अध्यापक है I

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एस एस फाउंडेशन के संचालक शिखा साहू ने सभी का हृदय से धन्यवाद् वयक्त किया I

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button