मां-बेटी की हत्या से इलाके में फैली सनसनी

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में अपराध के ग्राफ में लगातार वृद्धि हो रही है और आए दिन बड़ी वारदातों को अपराधी अंजाम दे रहे हैं। अपराधी बेखौफ होकर चाकूबाजी, लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इतना ही नहीं अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि बिना किसी डर के घर में घुसकर हत्या जैसे अपराध कर रहे हैं।
रायगढ़ जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। रायगढ़ जिले में पुसौर थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर इलाके में मां और बेटी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। मां और बेटी की लाश मंगलवार की सुबह खून से सनी हुई हालत में मिली। इस दोहरे हत्याकांड के सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस टीम को दी।
डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुसौर पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंची है और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।