विविध ख़बरें

गौमांस की तस्करी करते दो आरोपियों को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा

जशपुर। जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र से गौमांस की तस्करी का मामला सामने आया है. इसका पर्दाफाश खुद केरसई गांव के ग्रामीणों ने किया है. ग्रामीणों ने बाइक पर गौमांस की तस्करी कर रहे दो युवकों को पकड़ा और जमकर उनकी पिटाई की. उसके बाद तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी के अनुसार तपकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केरसई गांव के लोगों को सूचना मिली की एक बाइक में दो युवक ओडिशा से गौमांस लेकर छत्तीसगढ़ के सिमावर्ती क्षेत्र केरसई गांव के तरफ जा रहे हैं. तभी ग्रामीणों ने दोनों बाइक सवार युवकों का पीछा किया और कई किलोमिटर तक पीछा करने के बाद युवकों को पकड़ा. वहीं युवकों के पास से एक बोरी में भरा गौमांस मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों की पिटई भी कर दी. तस्करों की जमकर पिटाई के बाद ग्रामीणों ने दोनों को तपकरा पुलिस को सौंप दिया.

पकड़े गए तस्करों की पहचान सद्दाम खान और तौफीक के रूप में हुई है, दोनों ओडिशा के निवासी हैं. वे एक टीवीएस अपाचे बाइक पर सवार होकर जशपुर जिले की ओर जा रहे थे, जिसमें 1 क्विंटल से अधिक गौमांस था.

Related Articles

Back to top button