विविध ख़बरें

प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला मामले में फरार 6 आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित

भिलाई 3। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस पेट्रोल पंप के समीप भिलाई 3 कालेज के प्रोफ़ेसर विनोद शर्मा पर क़ातिलाना हमला मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने मध्यप्रदेश के रीवा से गिरफ्तार किया था। वारदात में शामिल प्रोबीर शर्मा, मुकेश मिश्रा उर्फ शिवम मिश्रा, सहित छह आरोपियों इस समय फरार बताए जाते हैं। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने गुरुवार को वारदात में शामिल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले व्यक्तियों को 10-10 हजार रुपए इनाम की घोषणा करते हुए सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने की बात कही गई है। इन पर इनाम घोषित करने के पूर्व पुलिस ने इन सभी आरोपियों के घरों पर नोटिस चश्पा किया ।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने मामले में फरार सभी छह आरोपियों के संबंध में कार्यवाही का संकेत देते हुए बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर उनकी संपत्ति कुर्की की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने फ़रार आरोपियों के खिलाफ ईनाम घोषित किया है।

पुलिस सूत्रों ने जल्द बड़ी कार्यवाही के संकेत दिया है। बीते 19 जुलाई को भिलाई के शासकीय महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर विनोद शर्मा पर प्राणघातक हमले हुआ मामले में पुलिस ने हमले में शामिल फरार छ आरोपियों पर ईनाम घोषित किया है। दुर्ग एसपी की ओर से जारी उद्घोषणा में फ़रार छ आरोपियों के खिलाफ किसी भी तरह की पुख्ता सूचना देकर गिरफ्तार मैं सहयोग करेगा उसे नगद राशि से पुरस्कृत करते हुए उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रं. 80-ए में निहित प्रावधानों के तहत प्रकरण के फरार आरोपी (01) प्रोबीर शर्मा पिता ओम प्रकाश शर्मा 37 साल निवासी ब्लॉक एफ, फ्लैट नंबर 404, विठ्ठलपुरम् उमदा रोड भिलाई, जिला दुर्ग , (02) मुकेश मिश्रा उर्फ शिवम मिश्रा पिता अन्नापूर्ण मिश्रा 37 साल निवासी एचआईजी डुपलेक-32, फेस-1 कबीर नगर, टाटी नगर रायपुर , (03) धीरज कुमार उर्फ धीरू पिता राम वस्त्रकार उम्र 35 साल निवासी ब्लॉक एफ, फ्लैट नंबर 501, विठ्ठलपुरम् उमदा रोड भिलाई, जिला दुर्ग , (04) रोहित उर्फ रंजीत पाण्डेय पिता संतोष उर्फ साधू 27 साल निवासी सूराटोला घुईरिहा थाना मनगंवा जिला रींवा (मध्य प्रदेश), (05) ध्रुव विश्वकर्मा पिता कमलेश विश्वकर्मा 24 साल निवासी इतोरा ओव्हर ब्रिज बाईपास के पास थाना विश्वविद्यालय जिला रींवा (मध्य प्रदेश) एवं (06) रोहन उपाध्याय उर्फ छोटू पिता अर्जुन उपाध्याय 20 साल निवासी बेलवा, थाना मनगंवा जिला रीवा (मध्य प्रदेश) के बारे में, जो कोई ऐसी महत्वपूर्ण सूचना देगा, जिसके आधार पर प्रकरण के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करायेगा या उसके संबध में सूचना देगा। उस व्यक्ति को 10,000/-रू (दस हजार रूपये) नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।

विदित हो कि 19 जुलाई 2024 की संध्या प्रोफेसर विनोद शर्मा पिता आरडी शर्मा 57 वर्ष निवासी 230 ग्रीन वेल्यू सिटी भिलाई जिला दुर्ग के साथ दो मोटर सायकल में सवार 6 अज्ञात अभियुक्तों के द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से लाठी डण्डा से मारपीट कर प्राण घातक चोटें पहुंचाई गईं थीं। प्रोफ़ेसर की ओर से वाहन चालक हेमन्त बघेल की सूचना पर बीएनएस की धारा 109, 296, 351 (3), 3 (5) 61(2) पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button