छत्तीसगढ़

एसीबी के निरीक्षक ने पहली पत्नी के रहते फर्जी दस्तावेज के सहारे गायत्री मंदिर में रचाया दूसरा विवाह, पहली पत्नी मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

रायपुर। एसीबी के निरीक्षक ने पहले पत्नी के रहते हुए दूसरी महिला से गायत्री मंदिर में फर्जी दस्तावेज जमा कर विवाह कर लिया, जिसकी जानकारी होने के बाद पहली पत्नी ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।

एसीबी में पदस्थ निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार नंदे के द्वारा पहली पत्नी पुसौर रायगढ़ की रहने वाली है जिसके रहते हुए दूसरी शादी गायत्री मंदिर रायगढ़ में गलत तरीके से फर्जी दस्तावेज जमा कर शादी कर लिया है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री अरूण साव से करते उक्त निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। उक्त निरीक्षक के खिलाफ न्यायालय में 498 का मामला चल रहा है, और निरीक्षक अभी जमानत पर हैं। जिस महिला से दूसरी शादी निरीक्षक जितेन्द्र नंदे ने की है वह रायगढ़ की रहने वाली है और तालाक सुधा है उसका पहला पति रायगढ़ में शिक्षक है।

क्या निरीक्षक का कृत्य कानून की धज्जियां उड़ाना नही कहलायेगा जब पहली पत्नी से तालाक नहीं हुआ है तो दूसरी शादी कैसे कर सकता है। हिन्दू विवाह अधिनियम में अपराध माना गया है।
498 दहेज प्रताड़ना मामले में जमानत पर रहते हुए, फेंक दस्तावेज मंदिर समिति में जमा कर करके, साक्ष्यों को छिपाकर दूसरी शादी किया है यह एक और अपराध धोखाधड़ी, 494, 495 ये सब धाराओं में कार्यवाही होनी चाहिए, साथ ही विभाग से बर्खास्त करने की अपील पत्नी ने किया है।

Related Articles

Back to top button