डॉक्टर की पत्नी के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाकर पुलिस ड्राइवर सहित 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जगदलपुर। बस्तर जिले की पुलिस ने एक जघन्य हत्या मामले का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मृतिका के घर का ड्राइवर भी शामिल है। यह मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है, जहां 1 जनवरी को डॉक्टर की पत्नी अर्चना घोष की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अनुकूल देव वार्ड निवासी मृतिका की 1 जनवरी को उसके मकान में संदिग्ध लाश मिली थी। जिसे साइबर टीम की मदद से पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली।
जांच के दौरान पुलिस को मृतिका के घर के ड्राइवर जोसफ कश्यप पर शक हुआ। जिससे पुलिस ने ड्राइवर जोसफ कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। उसने बताया कि उसके तीन साथी रोहित कश्यप, नीलू बघेल और पप्पू बघेल के साथ मिलकर वह 1 जनवरी की रात लूट की नीयत से अर्चना घोष के घर में घुसे थे। जब लूट के दौरान अर्चना की नींद खुल गई, तो चारों आरोपियों ने मिलकर उसकी मुंह दबाकर हत्या कर दी।इसके बाद, उन्होंने घर में रखे सोना, चांदी और नगदी लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर जोसफ कश्यप समेत उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी हत्या और लूट की साजिश में पूरी तरह से शामिल थे।
बस्तर एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि बीते 1 जनवरी को मृतिका अर्चना घोष निवासी अनुकूल देव वार्ड की खुद के मकान में संदिग्ध हालत में लाश मिली थी. मृतिका के पति डॉक्टर वासुदेव राय ने बोधघाट थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद बोधघाट पुलिस की टीम साइबर टीम की मदद से इस मामले की छानबीन में जुटी थी.
इस मामले में घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम की मदद से निरीक्षण कराया गया. इसके अलावा, 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और तकनीकी साक्ष्य के सबूत जुटाए गए. जांच के दौरान मृतिका अर्चना के ड्राइवर रोहित कश्यप से पूछताछ करने पर उसने अपने तीन साथियों के साथ लूट की नीयत से साजिश रचकर इस वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.
आरोपी ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से मृतिका अर्चना घोष के घर पर वाहन चालक का काम कर रहा था, जिसकी वजह से आरोपी रोहित को मृतिका अर्चना घोष की आर्थिक संपत्ति और गतिविधियों की पूरी जानकारी थी. आरोपी ने घर में घुसकर लूट करने की योजना बनाई और बीते 1 जनवरी की रात अपने तीन साथियों को लूट के उद्देश्य से मालकिन के घर भेजा. रोहित के अनुसार घर में लूट की वारदात को अंजाम देते समय महिला के जागने पर आरोपियों ने महिला का मुंह दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 01 जोड़ी सोने की कनौटी, 03 जोड़ी चांदी की पायल, 07 जोड़ी बिछिया, 08 नग चांदी का पीन व टुकड़े, 01 नग चांदी का लॉकेट, 01 नग चांदी का सिंदूर दानी, 04 नग मोबाइल (मृतिका का मोबाइल सहित), 01 नग सीसीटीवी कैमरा, आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त 02 नग मो०सा० (हिरो होण्डा स्टनर, स्पलेंडर) एवं नगदी 36,500 रुपए बरामद कर लिया है।