अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

पुलिस ने ट्रक से 40 नग जीवित एवं 7 नग मृत गौवंश बरामद किया

जशपुर। गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस के ऑपरेशन शंखनाद के तहत बीती रात एक बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस ने एक 14 चक्के ट्रक से 40 जीवित और 7 मृत गौवंश बरामद किए. ट्रक में सवार एक आरोपी मो. सरफराज शाह निवासी साईंटांगरटोली, थाना लोदाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके दो साथी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है.

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में पत्थलगांव से कांसाबेल होते हुए झारखंड की ओर मवेशियों की अवैध तस्करी की जा रही है. इस सूचना के आधार पर थाना कांसाबेल, चौकी दोकड़ा और थाना कुनकुरी की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई. जानकारी मिलने पर कुनकुरी में निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में नेशनल हाइवे पर बेरिकेडिंग कर नाकाबंदी की गई. पुलिस के दबाव में ट्रक चालक वाहन को हाइवे किनारे खड़ा कर फरार हो गया. ट्रक में सवार मो. सरफराज शाह को पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया. ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया. गिरफ्तार आरोपी सरफराज ने पूछताछ में बताया कि वह 11 अप्रैल को अपने साथियों के साथ बिलासपुर की ओर गौवंश लेने गया था. ट्रक को उसका साथी चला रहा था. बिलासपुर से करीब 15 किलोमीटर पहले एक गांव में गौवंश पहले से ट्रक में लादने के लिए तैयार रखा गया था. रात लगभग 10 बजे सभी मवेशियों को लोड कर ट्रक को झारखंड के लोहरदगा की ओर ले जाया जा रहा था. कुनकुरी पहुंचने पर पुलिस की घेराबंदी देखकर वाहन चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस को 40 जीवित एवं 7 मृत गौवंश मिले. आरोपी के खिलाफ थाना कुनकुरी में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को 12 अप्रैल को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस अब तक लगभग 800 गौवंश की तस्करी को विफल कर चुकी है. फरार आरोपियों की तलाश के लिए सघन छापेमारी जारी है. फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button