पुलिस ने 1 लाख के इनामी नक्सली मिलिशिया प्लाटून कमांडर को किया ढ़ेर
दंतेवाड़ा। जिला बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के जंगलों में उफनती नदी को पार कर पुलिस ने 1 लाख के इनामी नक्सली मिलिशिया प्लाटून कमांडर को मार गिराया है।
दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय के नेतृत्व में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत, जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और बस्तर फाइटर्स की एक विशेष टीम ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि गुमलनार गिरसापारा और करकावाडा के जंगल पहाड़ी इलाके में माओवादी नेता सगनु, कृष्णा, मिट्टू सहित 10-15 सशस्त्र माओवादी छिपे हुए हैं।
सर्च अभियान के दौरान, जब सुरक्षाबलों की टीम जंगल पहाड़ियों में पहुंची, तो माओवादियों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालकर जवाबी कार्रवाई की। भारी दबाव के चलते माओवादी मौकेसे भाग निकले। फायरिंग रुकने के बाद जब घटनास्थल की तलाशी ली गई, तो एक पुरुष माओवादी का शव मिला, जो पल्लेवाया मिलिशिया प्लाटून कमांडर परमेश वेक्को था। मारे गए नक्सली की पहचान इंद्रावती एरिया कमेटी के मिलिशिया प्लाटून कमांडर परमेश वेक्को के रूप में हुई है। जो बीजापुर जिले के पल्लेवाया मेटागुड़ेम गांव का निवासी है। जिसकी उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। मृत नक्सली के पास से बीजीएल लांचर, बीजीएल सेल, विस्फोटक सामग्री, आईईडी, नक्सली वर्दी, जूते, चप्पल और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है। इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है।