अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़भिलाई
युवक का अपहरण कर मारपीट मामले में पुलिस ने टकली समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में बीते दिनों आपसी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की थी। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शिकायत के अनुसार, हरीश कुमार सोनी उर्फ विक्की अशरफी मस्जिद के पास एक निर्माणाधीन मकान में मौजूद था, तभी तीन लोगों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठाया और अपहरण कर ले जाकर उसके साथ मारपीट की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों इंद्रजीत उर्फ टकली, हरू उर्फ हर्ष सिंह और गोली उर्फ ओमकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(4) और 127(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



