विविध ख़बरें

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर लगे फिलिस्तीनी झंडे के खिलाफ हिंदू संगठन के लोगों ने किया थाने का घेराव

। बिलासपुर जिले के तरबहार थाना क्षेत्र में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर फिलिस्तीनी झंडे लगाया गया। विदेशी झंडा लगाने के विरोध में हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध जताया। मंगलवार को हिंदू संगठन के लोगों ने तारबाहर थाना का घेराव किया जमकर हंगामा कर नारेबाजी की। जिसके बाद कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने वालों पर FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।

सोमवार को शहर में ईद मिलादुन्नबी के त्योहार पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला। साथ ही जगह-जगह बैनर-पोस्टर और झंडे भी लगाए गए थे। इसी दौरान तारबाहर के खुदीराम बोस चौक के पास समुदाय विशेष के कुछ अज्ञात लोगों ने फिलिस्तीनी झंडे का बैनर लगा दिया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। समिति के लोगों से पूछताछ कर संदेहियों की जानकारी जुटाने लगी है। पुलिस ने फिलिस्तीनी झंडे के बैनर को जब्त कर लिया है। झंडा लगाने वाले वाले अज्ञात लोगों की तलाश में जुट गई।

हिंदू संगठन के जुड़े लोगों का कहना है कि, भारत में रहकर फिलिस्तीन का झंडा लगाना कहां की नैतिकता को दिखता है। यह कृत्य क्षमा योग्य नहीं है। ऐसे लोगों को कोड़े मारते हुए नग्न कर ले जाना चाहिए। यह काम प्रशासन का है, लेकिन हिंदू यह खुद करने लगे, तो प्रशासन कुछ कर भी नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि, यह बहुत ही सुनियोजित तरीके से किया गया है। यह हिंदू के लिए बहुत ही शर्मनाक है। प्रशासन को जल्द से जल्द आपराधिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। जिसके बाद तारबाहर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर झंडा को हटा दिया।झंडा का मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने फिलिस्तीन का झंडा लगाने का मामला कायम कर 5 पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।पुलिस ने BNS की धारा 197(2) के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज किया। राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।बताया जा रहा की सभी आरोपी तारबाहर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

इस मामले को लेकर कोतवाली सीएसपी आईपीएस पूजा कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तारबाहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुदीराम बोस चौक के पास वही कुछ युवकों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से फिलिस्तीन का झंडा लगाया गया।जिनकी पहचान कर ली गई। इनके खिलाफ मामला कायम कर लिया गया। वही इस मामले में आगे जांच की जा रही है। आगे कुछ और लोगों का नाम सामने आ सकता है। उन पर कार्रवाई की जायेगी। सभी बिंदुओं पर जांच की जायेगी जो भी तथ्य सामने आयेगा उसका खुलासा किया जायेगा।

फिलिस्तीन का झंडा लगाने वाले के खिलाफ पुलिस ने मामला कायम कर लिया गया।जिसके बाद पूरे शहर में इस घटना को लेकर चिंता जाहिर होनी लगी।वही हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ का कहना की इनका संबंध कही ना कही किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ा हो सकता है।इसकी भी जांच की जानी चाहिए। कही ना कही इस घटना के सामने आने के बाद पीएफआई जैसे संगठन और आतंकवादियों के स्लीपर सेल से होने से नकारा नहीं जा सकता। वही इस घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई भी जानी चाहिए। इस मामले में जो भी आरोपी है उनका पुलिस के द्वारा पैदल जुलूस निकाला जाना चाहिए।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button