छत्तीसगढ़विविध ख़बरें

गलियों और घरों में जलभराव से आक्रोशित लोगों ने रोका मंत्रियों का काफिला

कोरबा। कोरबा जिले के नगर पंचायत पाली क्षेत्र अंतर्गत बारिश से गलियों और घरों में जलभराव को लेकर आक्रोशित नगरवासियों ने दो मंत्रियों और अफसरों के काफिले को रोक दिया. कलेक्टर और एसपी ने गाड़ी से उतरकर लोगों को समझाया तब जाकर नगरवासी शांत हुए और काफिले को जाने दिया.

जानकारी के अनुसार पाली के मंगल भवन में आयोजित भूमिपूजन और रोड उत्सव कार्यक्रम से मंत्रियों का काफिला वापस लौट रहा था. इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं डिप्टी सीएम अरुण साव, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और कलेक्टर अजीत वंसत समेत एसपी सिदार्थ तिवारी के काफिले को ग्रामीणों ने बारिश के बीच रोक दिया.

लोगों का कहना है कि लगातार बारिश के कारण गलियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. यह समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधि और ना ही जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहे हैं. लोगों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण घरों में भी पानी घुस गया है. इसके चलते नगरवासियों ने काफिले को रोका.

काफिले को रोकने के दौरान पुलिस की गाड़ी पहले रुकी. इसके बाद पुलिसकर्मी बाहर आए, लेकिन नगरवासी मानने को तैयार नहीं थे. उनकी मांग थी कि जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन आए और हमसे बात करें. फिर कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत और कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी अपनी गाड़ी से उतरे और लोगों को समझाने लगे, जहां लोगों ने अपनी बात रखी और समस्या बताई. उनकी बातों को सुनकर कलेक्टर ने जल्द ही समस्या को दूर करने की बात कही. उनके आश्वासन के बाद नगरवासियों ने वाहनों को जाने दिया. काफिले में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी भी मौजूद थे, जहां लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button