आरएसआर रुंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में वर्चुअल लैब पर एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

भिलाई। RSR Rungta College of Engineering & Technology में वर्चुअल लैब पर एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन हुआ, जिसका संचालन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की द्वारा किया गया। कॉलेज के सभी संकाय सदस्यों ने इस कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अभिनव पहल का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को वर्चुअल लैब की कार्यप्रणाली, उसकी शैक्षणिक उपयोगिता और भविष्य की संभावनाओं से परिचित कराना था, ताकि विद्यार्थी आने वाले समय में उन्नत तकनीक आधारित प्रयोगात्मक शिक्षा का लाभ प्राप्त कर सकें। वर्चुअल लैब की विशेषताओं में विद्यार्थियों के लिए रिमोट-एक्सेस सुविधा, सिमुलेशन आधारित प्रयोग, लगभग 1000 प्रयोग जो इंजीनियरिंग एवं विज्ञान के 9 प्रमुख विषयों से संबंधित हैं और AICTE व UGC पाठ्यक्रमों से संबद्ध हैं, एक संपूर्ण लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम जिसमें वेब संसाधन, वीडियो लेक्चर, एनीमेटेड डेमोंस्ट्रेशन तथा सेल्फ-इवैल्यूएशन टूल्स शामिल हैं, उल्लेखनीय हैं।

कार्यशाला का संयोजन सुश्री परिनीता झा (नोडल ऑफिसर, IIT रुड़की) के नेतृत्व में हुआ, जिन्होंने वर्चुअल लैब के महत्व पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. मनीष वर्मा ने इसे संस्था और विद्यार्थियों के लिए ऐतिहासिक पहल बताया और कहा कि यह नवाचार एवं प्रायोगिक शिक्षा की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। कार्यशाला का उद्घाटन डॉ. श्रीकांत बुर्जे (निदेशक अकादमिक) एवं डॉ. मोहम्मद शाजिद अंसारी (निदेशक प्रशासन) द्वारा किया गया। निदेशक डॉ. साकेत रुँगटा और चेयरमैन संजय रुँगटा ने भी अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बहुत कम संस्थानों को IIT रुड़की से सीधे जुड़ने का अवसर मिलता है और यह RSR Rungta College के लिए गर्व का क्षण है। सभी गणमान्य अतिथियों ने प्राचार्या डॉ. मनीष वर्मा की इस दूरदर्शी पहल की सराहना की और सुश्री परिनीता झा के सतत प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर IIT रुड़की से प्रो. आर. एस. आनंद और चेतन सर ने भी कॉलेज को बधाई दी और इस प्रयास को आगे बढ़ाने की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। संस्थान ने घोषणा की कि यह पहल भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी और निकट भविष्य में IIT रुड़की के विशेषज्ञ दल भिलाई आकर विद्यार्थियों के लिए और भी प्रयोगशालाएँ स्थापित करेंगे, जिससे RSR Rungta College नवाचार और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगा।



