होली की रात पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट

बालोद। पूरे देश होली का त्यौहार मना रहा है. होली की खुशियों के बीच बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. होलिका दहन की रात आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. महिला की लाश घर के अंदर मिली है. इस घटना से बालोद के डौंडी इलाके में खुशियां मातम में बदल गई. अपनी पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने भी खुद को मारने की कोशिश की है. पड़ोसियों ने शख्स को बचा लिया और उसे अस्पताल पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि शख्स ने कुल्हाड़ी से महिला पर कई वार किए थे. जिससे महिला की मौत हो गई. पूरी घटना की जांच में डौंडी थाना क्षेत्र की पुलिस जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस महिला की हत्या हुई है. उसका नाम यशोदा बाई गावड़े है. उसके पति आत्मा राम ने घरेलू विवाद में नाराजगी के बाद पत्नी पर कुल्हाड़ी ताबड़तोड़ हमले किए. यह हमला इतना जानलेवा था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी की मौत के बाद आरोपी ने खुद भी जान देने की कोशिश की.
पुलिस ने बताया कि जैसे ही हमें सूचना मिली हम मौके पर पहुंचे. एक महिला की लाश मिली है. लाश को कब्जे में ले लिया गया है. घरेलू विवाद में आत्मा राम ने अपनी पत्नी की हत्या की है. उसके बाद उसने जान देने का खौफनाक कदम उठाया. उसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. अभी उसकी हालत गंभीर है।
घटना की सूचना मिलने पर डौंडी थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लिया. उसके बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. इस घटना के बाद से डौंडी में होली की खुशियां गम में तब्दील हो गई. अभी आरोपी पति का अस्तपाल में इलाज चल रहा है. उसके बाद उससे पुलिस पूछताछ करेगी.