अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़रायपुर

भाजपा नेता की हत्या मामले में NIA ने कांग्रेस के जिला महासचिव को किया गिरफ्तार

रायपुर l भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को रायपुर से गिरफ्तार किया है। शिवानंद नाग नारायणपुर जिला युवा कांग्रेस का महासचिव है। NIA की यह कार्रवाई विधानसभा चुनाव के पूर्व हुए हत्याकांड के मामले में अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी मानी जा रही है। यह गिरफ्तारी रायपुर से की गई, जहां NIA की टीम लंबे समय से इस मामले की गहन जांच कर रही थी।

रतन दुबे

रतन दुबे की हत्या बीते विधानसभा चुनाव के महज तीन दिन पहले नक्सलियों द्वारा की गई थी, जिसने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी थी। प्रारंभिक जांच में यह मामला नक्सली हिंसा से जुड़ा प्रतीत हुआ था, लेकिन अब जांच में राजनीतिक कनेक्शन भी सामने आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, शिवानंद नाग की भूमिका नक्सलियों से मिलीभगत और हत्याकांड की साजिश रचने में सामने आई है। इससे पहले इस मामले में चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन शिवानंद नाग की गिरफ्तारी को केस में एक बड़े मोड़ के तौर पर देखा जा रहा है।

फिलहाल NIA की टीम आरोपी को जगदलपुर स्थित NIA कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है या रिमांड पर लिया जा सकता है।भाजपा ने इस गिरफ्तारी को कांग्रेस की नक्सलियों से साठगांठ का प्रमाण बताया है। पार्टी प्रवक्ताओं ने मांग की है कि कांग्रेस इस पूरे मामले में सफाई दे और आरोपी नेता के साथ संगठन का क्या संबंध रहा है, इस पर स्पष्ट रुख अपनाए।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button