विविध ख़बरें

हिंदू पिता के मुस्लिम बेटे ने हिंदू बनने के लिए कोर्ट में लगाई गुहार

दुर्ग। अब तक लव जिहाद और दूसरे माध्यमों से धर्म परिवर्तन के बारे में सुना जाता रहा है, लेकिन दुर्ग में एक युवक ने खुद का नाम और धर्म बदलने के लिए कोर्ट में गुहार लगाई है। युवक के दस्तावेजों में जो नाम अंकित है वो उसे मुस्लिम करार देते हैं, लेकिन युवक की माने तो वो हिंदू है क्योंकि उसके पिता हिंदू हैं। लिहाजा अब युवक ने जिला कोर्ट से अपना नाम और धर्म बदलने की गुहार लगाई है।

जिस युवक ने खुद को हिंदू बनाने के लिए कोर्ट में गुहार लगाई है उसका असली नाम सोनू तिवारी है। उसके पिता शिवकुमार तिवारी ने मुस्लिम लड़की से शादी की थी, जिसके बाद 8 सितंबर 1992 को सोनू का जन्म हुआ। स्कूल में जब बच्चे का दाखिला हुआ तो उसका नाम सोनू तिवारी था, लेकिन इसके कुछ दिन बाद उसके पिता शिवकुमार को किसी मामले में जेल हो गई। शिवकुमार के जेल में जाने के बाद सोनू की मां उसे लेकर अपने मायके आ गई, जहां पर सोनू का नाम बदलकर फिरोज अंसारी कर दिया गया। सोनू की माने तो उसके मामा ने आधार कार्ड और दूसरे दस्तावेजों में पिता की जगह जिसका नाम लिखवाया है, वो उसे नहीं जानता है।

दुर्ग के कसारीडीह क्षेत्र का निवासी फिरोज अंसारी उर्फ सोनू तिवारी पिछले दो साल से खुद को हिंदू और जाति ब्राह्मण साबित करने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहा है। फिरोज उर्फ सोनू का कहना है कि उसने आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए कलेक्टर और एसडीएम कार्यालय में गुहार लगाई।


सोनू तिवारी का कहना है कि उसके पिता ब्राह्मण और माता मुस्लिम थी, उसके पापा के जेल जाने के बाद, उसके मामा लोग उसे मुस्लिम बना दिए। जबरन का मुस्लिम धर्म थोप दिया। मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार सोनू को खतना करवा दिया, मामा लोगों ने उसका नाम फिरोज अंसारी रख दिया। हिंदू धर्म अपनाने के लिए अब दुर्ग कोर्ट में हिंदू अधिनियम के तहत याचिका लगाई गई है।

फिरोज अंसारी उर्फ सोनू तिवारी ने बताया कि मेरा आधार कार्ड फर्जी है, उसमें किसी तरह का कोई डॉक्यूमेंट नहीं लगा है। कल के दिन अगर मेरे साथ कोई हादसा हुआ या मुझे अपना वीजा लगवाना हुआ तो डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी, मुझे धर्म से मतलब नहीं है बस मेरे डॉक्यूमेंट में जो मेरा नाम है, वही नाम से मैं अपनी पहचान चाहता हूं।

सोनू तिवारी उर्फ फिरोज अंसारी के अधिवक्ता विवेकानंद चौबे ने बता कि सोनू की मां परवीन बानो ने सहमति पत्र लिखकर दिया कि सोनू के पिता का नाम शिवकुमार तिवारी है, वो हिंदू धर्म में जाना चाहता है, ऐसे में उसे कोई आपत्ति नहीं है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button