48 घण्टे मे अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी। मृतक का भतीजा और उसकी पत्नी निकले हत्यारे। झगराखाण्ड थाना की घटना

मनेन्द्रगढ़ जिला,एमसीबी जिले के झगराखाण्ड थाना अंतर्गत नारायणपुर में हुए अधेड़ की हत्या के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जमीन के बंटवारे से नाराज होकर बुजुर्ग की हत्या भतीजा और उसकी पत्नि ने ही की थी,पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अर्जुन पनिका पिता स्व.रामलाल पनिका उम्र 57 वर्ष जाति पनिका निवासी नारायणपुर (सरईझोथा) थाना झगराखाण्ड जिला एमसीबी के द्वारा 27 मार्च 2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया की सुबह करीब 7 बजे गांव के ही राम मनोहर का मुकबधिर लडका इसे इशारा कर अपने पिता के बाड़ी में शव पड़े होने का इशारा किया। तब वह मौके पर सुखदेव पनिका, कृष्णा पनिका, बलदेव पनिका और चौकीदार सतनारायण के साथ जाकर देखा तो राम मनोहर मृत हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। पेट,सीना और गाल मे खरौच का निशान दिख रहा था,प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग क्र.11/2024 धारा 174 कायम कर जांच शुरू की गई
तथा मृतक राम मनोहर आ. स्व. हीरालाल उम्र 60 वर्ष जाति पनिका निवासी नारायणपुर (सरईझोथा) थाना झगराखाण्ड के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। डाक्टर के द्वारा अपने शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मौत
हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किये जाने पर थाना झगराखाण्ड में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 28 मार्च 2024 को अपराध क्रमांक 32 / 2024 धारा 302 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
अशोक वाडेगांवकर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अलेक्सयुस टोप्पो के निर्देश पर गवाहो का कथन लिया गया तथा अपराध विवेचना के दौरान आरोपी राज कुमार पिता प्रेमलाल जाति पनिका उम्र 33 वर्ष और उसकी पत्नी बाबी पति राज कुमार उम्र 31वर्ष निवासी नारायणपुर (सरईझोथा) थाना
झगराखाण्ड के विरूद्ध अपराध घटित करना पाया गया। कड़ी पूछताछ पर उन्होंने बताया की जंगल की शासकीय जमीन के बंटवारे से वह अपने चाचा (मृतक राम मनोहर) से नाखुश था और बार बार झगडा विवाद करते रहने के कारण रंजिशवश आरोपी राज
कुमार अपनी पत्नी बाबी के साथ मिलकर 26 मार्च 2024 की रात करीब 8 बजे डण्डा और हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट कर हत्या कर दिया। पुलिस ने आरोपी राज कुमार पिता प्रेमलाल
जाति पनिका उम्र 33 वर्ष और बाबी पति राज कुमार उम्र 31वर्ष निवासी नारायणपुर (सरईझोथा) थाना झगराखाण्ड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी झगराखाण्ड सुनील तिवारी, चौकी प्रभारी सउनि डी.पी. रवि, आरक्षक अनिल दुबे, बाबूलाल सायतोडे, महिला आरक्षक इशिता श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।