छत्तीसगढ़

सांसद भोजराज नाग ने थाना प्रभारी को लगाई फटकार

कांकेर। कांकेर सांसद भोजराज नाग रविवार की रात TI पर बिफर पड़े। एक घंटे तक जाम में फंसने पर बौखलाए सांसद ने बीच सड़क पर ही जहां टीआई की फटकार लगा दी, तो वही दूसरी तरफ उच्चाधिकारियों के सामने TI की लिखित शिकायत भी कर दी।

दरअसल काँकेर सांसद भोजराज नाग कार्यक्रम से निकलकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी जाम में फंस गई। करीब एक घंटे तक वो जाम में ही फंसे रह गए। जिसके बाद उन्होंने तमतमाते हुए सीधे भानुप्रतापपुर के थाना प्रभारी को तलब कर लिया।

आरोप है कि TI को पहुंचे में देरी हो गई, जिससे सांसद का गुस्सा और भी भड़क गया। जिसके बाद सांसद ने भानुप्रतापपुर थाना में टीआई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद मौके पर उच्चाधिकरी भी पहुंचे।

Related Articles

Back to top button