विधायक देवेंद्र यादव ने कहा बलौदाबाजार हिंसा में बीजेपी निर्दोष लोगों को भेज रही है जेल
भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का आरोप है कि बलौदाबाजार हिंसा के बाद छत्तीसगढ़ की सरकार जमकर राजनीति कर रही है. पिछले दिनों ही भिलाई के खुर्सीपार में रहने वाले एक सतनामी समाज के लड़के को बिना दस्तावेजों और बिना जानकारी दिए धारा 307 में जेल में डाल दिया गया. पुलिस का ये काम अनैतिक है.
देवेंद्र यादव ने आरोप लगाए कि मुझे भी एक बार नोटिस दिया गया,जिसके बाद मैं बलौदाबाजार जवाब देने पहुंचा था, लेकिन उसके बाद भी लगातार नोटिस पर नोटिस भेजी जा रही है. इससे हम डरने वाले नहीं हैं. वहीं सतनामी समाज के युवाओं की आवाज उठाना भी हम बंद नहीं करेंगे. सरकार को निर्दोष लोगों को छोड़ना चाहिए, तो वहीं यदि सरकार को ऐसा लगता है कि विधायक देवेंद्र यादव के ऊपर आरोप तय करके वह बलौदा बाजार हिंसा पर अपनी पीठ थपथपाना चाहते हैं तो यह नहीं होने दिया जाएगा. जेल में बंद पीड़ित के परिजनों ने मुझे ये बताया है कि उन्हें ये कहा जा रहा है वो देवेंद्र यादव के खिलाफ बयान दें.तो उनके खिलाफ सभी चार्जेस को हटा दिया जाएगा।
देवेंद्र यादव ने कहा कि इस मामले में सरकार को राजनीति नहीं करनी चाहिए, इसके लिए मैंने राज्यपाल जी से समय मांगा है और उनसे मिलकर पूरे मामले की जानकारी दूंगा. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर पूरी बात सामने रखूंगा.बीजेपी को यह पसंद नहीं कि कोई उनकी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाए. हमने पहले दिन से ही बोला था बलौदाबाजार हिंसा पर लगातार आवाज उठाई है इसलिए बीजेपी अब राजनीति कर रही है.