आयुष यूनिवर्सिटी के एमडीएस के नतीजे घोषित : रूंगटा डेंटल कॉलेज के स्टूडेंट्स बने यूनिवर्सिटी टॉप
रायपुर छत्तीसगढ़ आयुष हेल्थ यूनिवर्सिटी

आयुष यूनिवर्सिटी के एमडीएस के नतीजे घोषित : रूंगटा डेंटल कॉलेज के स्टूडेंट्स बने यूनिवर्सिटी टॉपर।
रायपुर छत्तीसगढ़ आयुष हेल्थ यूनिवर्सिटी
रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च (RCDSR), जो कि NAAC ‘A’ ग्रेड से मान्यता प्राप्त एक अग्रणी संस्थान है। जिसने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। आयुष हेल्थ यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आयोजित एमडीएस पार्ट. 2 की विश्वविद्यालय परीक्षा के घोषित परिणामों में रूंगटा डेंटल कॉलेज के 10 छात्रों ने टॉप 10 रैंक प्राप्त किए हैं। यह संस्थान की कठोर शैक्षणिक गुणवत्ता और समर्पण का प्रमाण है।

आरसीडीएसआर लगातार उत्कृष्टता में अग्रणी रहा है और हाल ही में इंडिया टूडे द्वारा मध्य भारत का नंबर 1 डेंटल कॉलेज घोषित किया गया है। कॉलेज में नवीनतम उपकरणों से सुसज्जित अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं और अनुभवी एवं प्रशिक्षित संकाय सदस्यों की टीम मौजूद है जो छात्रों को उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।
इस अद्भुत उपलब्धि पर रूंगटा समूह के चेयरमैन श्री संजय रूंगटा जी ने छात्रों और शिक्षकों को आशीर्वाद देते हुए उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। वहीं कॉलेज के डीन डॉ कार्तिक कृष्णा एम. ने भी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें इसी तरह उत्कृष्टता की रात पर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
यह उपलब्धि आरसीडीएसआर की इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि वह भारत में डेंटल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सर्वोत्तम मानकों को स्थापित कर रहा है।

एमडीएस पार्ट. 2 में मलाइका वर्मा (कन्जबेटिव एण्ड एंडोडोंर्टिक्स) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, देवालीना (पेडोडाँटिक्स) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा संजना अग्रवाल (प्रोस्थोडोंटिक्स), सिवरन (कन्जवेटिव एण्ड एंडोडोंटिंक्स), बी. पल्लवी (पेडोडोंटिक्स), सायनकर शिवांणी किरन (पेरियोडोंटोलॉजी), चंदन सिंह (ओरल सर्जरी), राउत अकांक्षा विनोद (पेरियोडोंटोलॉजी), दहिकर ऐश्वर्या प्रदीप (अर्थोडोंटिक्स) ने क्रमशः तीसरा, चौथा, पांचवा, सातंवा, आठवा, नवां एवं दसवा स्थान प्राप्त किया। साथ ही, एक और अच्छी बात यह है कि स्टूडेंट्स और आरसीडीएसआर ने न सिर्फ यूनिवर्सिटी मेरिट हासिल की, बल्कि वे भारत के सभी डेंटल कॉलेजों में सब्जेक्ट टॉपर भी रहे।



