डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा आतंकियों के कायराना हरकत के लिए उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलेगा

रायपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम मंगलवार को आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने पहलगाम के बैसरन में पर्यटकों पर अटैक किया. इस हमले में कई पर्यटकों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. इस आतंकी हमले पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पर्यटकों पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले ने देश को स्तब्ध कर दिया है. जिस तरह से ये आतंकी हमला हुआ है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। ये आतंकवादियों की कायराना हरकत है। और जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया पूछकर चिन्हित कर मारा गया है यह अत्यंत दुर्भाग्य जनक है और पूरा देश इस घटना से स्तब्ध है।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से जिस तरह से देश में आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद को समाप्त करने का जो बीड़ा उठाया है उसी का परिणाम है कि आज ये ताकतें अपनी अंतिम सांस गिन रही हैं। ये कायराना हरकत है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
उन्होंने कहा कि हमारे रायपुर के दिनेश मिरानिया की भी शहादत इस घटना में हुई है, सभी मृतकों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। राज्य सरकार दिनेश मिरानिया के परिजनों से सीधे संपर्क में है, राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता और मदद पीड़ित परिवार को पहुंचाई जा रही है। यह एक गहन दुख का विषय है, जिस तरह से ये घटना हुई है निश्चित रूप से इस कायराना हरकत के लिए मुंहतोड़ जवाब इन्हें मिलेगा।