अपराध (जुर्म)भिलाई
एसीसी फैक्ट्री में युवक की मौत से मचा हड़कंप

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में वेल्डर का काम करने वाले व्यक्ति मोहम्मद आबिद उम्र 29 वर्ष जो जामुल के वार्ड क्रमांक 2 का निवासी है की गुरूवार की सुबह फैक्ट्री के अंदर अचानक मौत हो गई ।
सीएसपी छावनी ने बताया कि वेल्डर की करंट लगने से मौत हुई है, मृतक मोहम्मद आबिद पिछले 10 वर्षों से काम कर रहा था। मृतक के छोटे-छोटे दो बच्चे हैं। मौत की जानकारी लगते ही परिजन एसीसी फैक्ट्री के सामने पहुंचे वहीं जामुल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।