छत्तीसगढ़

IT ने 108 एम्बुलेंस संचालित करने वाली कंपनी पर मारा छापा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस (JAES) के दफ्तर पर इनकम टैक्स की टीम ने आज छापा मारा है। कंपनी के अवंती विहार स्थित ऑफिस में पहुंची 8 से 10 अधिकारियों की टीम दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस की जांच कर रही है.

सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के वित्तीय लेन-देन और टैक्स संबंधी मामलों में गड़बड़ी की आशंका के चलते यह छापेमारी की गई है। जांच के दौरान अधिकारियों ने महत्वपूर्ण फाइलें, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर आईटी विभाग की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में बीते कुछ महीनों से व्यापारियों, उद्योगपतियों और सेवाप्रदाता कंपनियों पर इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई तेज हो गई है। हालिया छापेमारी को भी इसी कड़ी से जोड़ा जा रहा है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button