आईटी ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के ठिकानों में दी दबिश

बस्तर। बस्तर के मुख्यालय जगदलपुर में एक बार फिर से आईटी की टीम ने दबिश दी है । इस बार आईटी के निशाने पर बिल्डर सोमानी परिवार आया है। बिल्डर सोमानी के मोती तालाबपारा स्थित निवास पर आईटी की टीम पहुंची। बिल्डर श्याम सोमानी बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भी हैं। यहां करीब एक दर्जन अधिकारी छानबीन में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की शिकायत थी।
रायपुर की आईटी टीम मामले में जांच कर रही है। छानबीन पूरी होने के बाद अधिकारी मामले की विस्तृत जानकारी देंगे। बिल्डर श्याम सोमानी के घर आईटी की रेड पड़ी है। उनके जगदलपुर निवास और दफ्तर में रायपुर की टीम ने सुबह दबिश दी है। सुबह से ही आईटी की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। करीब 10 से 12 अधिकारी पहुंचे हैं।
करीबी सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के संदेह पर की गई है। बीएमएस बस्तर क्षेत्र की एक प्रमुख कंस्ट्रक्शन एजेंसी है, जो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में शामिल रही है। इस कंपनी के मालिक बिल्डर सोमानी के खिलाफ आईटी विभाग की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई है।