अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची का अपहरण, सायकल से आया युवक कंधे में बैठाकर हो गया फरार

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां पर एक मासूम बच्ची को अगवा किया गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची घर के बाहर खुले मैदान में खेल रही थी, तभी उसको एक युवक अपहरण करके कंधे में बैठाकर ले गया है। यह जिला मुख्यालय से लगे चैनपुर इलाके की घटना है, कोतवाली थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक बच्ची को कंघे पर बैठाकर ले जाते दिख रहा है। यह घटना शाम करीब 5 से 6 के बीच की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। बच्ची की उम्र करीब 6 वर्ष बताई जा रही है।

युवक ने वहीं पर अपनी साइकिल भी छोड़कर गया है। पुलिस की टीम लालपुर और चैनपुर में तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।

जानकारी यह भी मिली है कि मासूम बच्ची का परिवार अन्य जिले से आकर यहां रोजी मजदूरी का काम करते हैं।

Related Articles

Back to top button