छत्तीसगढ़भिलाईविविध ख़बरें

आंध्र स्वाभिमान एसोसिएशन की बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने जनहित कार्य करने का लिया संकल्प

भिलाई। आंध्र स्वाभिमान एसोसिएशन की आवश्यक बैठक रविवार 27 जुलाई 2025 शाम 4.00 बजे आंबेडकर पार्क सेक्टर 1 भिलाई में सम्पन्न हुआ। पूर्व अध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी के. उमाशंकर राव द्वारा नव निर्वाचित समिति के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई। आय-व्यय का संपूर्ण जानकारी पूर्व कोषाधिकारी एम. ईश्वर राव द्वारा दी गई। उपस्थित सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए नव निर्वाचित पदाधिकारीयो को हार्दिक बधाइयां दी। चुनाव अधिकारी द्वारा चुनावी कार्य के आय-व्यय की सम्पूर्ण जानकारी दी।

बैठक में मुख्य रूप से नव निर्वाचित अध्यक्ष ए दुर्योधन राव, महासचिव के प्रसाद राव, कोषाधिकारी एम ईश्वर राव, उपाध्यक्ष एम वेंकट राव, उप महासचिव पी जगदीश राव, कार्य समिति सदस्य डी शंकर राव, सी एच अप्पलस्वामी, के शिवकुमार रायुडू , जे श्रीनिवास राव ने एसोसिएशन के द्वारा जन उपयोगी तथा सेवा कार्य करने के संकल्प लिया गया।

सम्माननीय वरिष्ठ सदस्य वी सुर्यनारायण, के पापा राव, यू लक्ष्मण मूर्ति, पी चंद्रशेखर, डी राजू , ए जगन्नाथ, एम कृष्णा एवं गणमान्य सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सामाजिक सेवा भावना से निरन्तर जनहित कार्य करने का संकल्प लिया गया।

Related Articles

Back to top button