हिरण की खाल और गांजा बेचते पति-पत्नी गिरफ्तार

गरियाबंद। गरियाबंद जिले में छुरा थाना क्षेत्र के कानसिंघी में पुलिस ने एक पति-पत्नी को हिरण की खाल और डेढ़ किलो गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी खिलावन दास वैष्णव और उसकी पत्नी सेवती बाई वैष्णव ग्राहक की तलाश में अवैध रूप से हिरण की खाल और गांजा बेचने की फिराक में थे।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से एक बोरे में डेढ़ किलो गांजा और हिरण की खाल बरामद की। आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को गांजा, शराब और वन्य जीव से संबंधित अपराधों पर कड़ी निगरानी रखने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत थाना छुरा की टीम ने यह सफल कार्रवाई की। थाना प्रभारी छुरा और उनकी टीम की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की वजह से अवैध कारोबार की बड़ी योजना को रोका जा सका। पुलिस ने कहा है कि इस तरह के अपराधों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।



