छत्तीसगढ़

मवेशियों की मौत मामले में गिरफ्तार गिरफ्तार ग्रामीणों को छुड़ाने सैकड़ों ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

ग्रामीणों ने की पूरे गांव के लोगों को गिरफ्तारी करने मांग

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में लवन थाने के मरदा गांव के कांजी हाउस में 14 मवेशियों की मौत के बाद प्रशासन ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से नाराज गांव के सैकड़ों लोग रविवार को लवन थाने पहुंच गए। पूरे गांव के लोगों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि, बेकसूर लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल शुक्रवार को लवन थाने के मरदा गांव के कांजी हाउस में 14 मवेशियों की मौत हुई थी। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने गांव के किसान समिति के सदस्य 4 लोगों को गिरफ्तार किया। लोगों की गिरफ्तारी के दो दिन बाद गांव के सैकड़ों लोगों ने रविवार की दोपहर लवन थाने पहुंचकर सभी गांव वालों की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे, एसडीएम को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

दरअसल इस पूरे मामले पर प्रशासनिक अमला वहां पर मौजूद रहा और ग्रामीणों को शांत कराया गया। हालांकि एसडीएम ने जांच करने की बात भी कही।

ग्रामीणों ने बताया कि, मृत पशुओं के संबंध में जिनको गिरफ्तार किया गया है, वे बेकसूर हैं। जिस बाड़े में 14 मवेशियों की मृत्यु हुई है, उसे असामाजिक तत्वों के द्वारा साजिशपूर्वक अंजाम दिया गया है। जबकि ग्राम मरदा में कृषि सुरक्षा की बैठक दो तीन दिन पहले ही हुई थी। आवारा मवेशियों को जो गाँव में घूम रहे थे, उन्हें समस्त ग्रामवासी गाँव के गौशाला में सुरक्षित पहुंचा दिये थे। जबकि गाँव के चारों व्यक्ति निर्दोष हैं। उन चारों लोगों को तत्काल रिहा करें। रिहा नहीं करने पर हम समस्त मरदा के ग्रामवासी गिरफ्तारी देने के लिये तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button