गृहमंत्री विजय शर्मा ने बंदूक लेकर जंगलों में घूम रहे नक्सलियों को दी चेतावनी

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है और जो लोग अब भी जंगलों में बंदूक लेकर घूम रहे हैं, लोगों को डरा रहे हैं तथा विकास कार्यों में बाधा बन रहे हैं उन्हें कई बार मुख्यधारा में लौटने का आग्रह किया गया। लेकिन इसके बावजूद अगर वे हथियार नहीं छोड़ते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि बीते दिनों बीजापुर के अभ्यारण्य क्षेत्र में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया। यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया था।
विजय शर्मा ने कहा की हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति शांति से जीवन जिए, विकास में सहभागी बने। लेकिन जो लोग समाज और व्यवस्था के खिलाफ हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सरकार की प्राथमिकता है कि आदिवासी इलाकों में शांति और विकास का वातावरण बने।