अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़दुर्ग

सितार गुटखा की फैक्ट्री में जीएसटी का छापा

दुर्ग। छत्तीसगढ़ का स्टेट जीएसटी विभाग एक्शन में है। विभाग ने कर चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। दुर्ग जिले के गनियारी गांव स्थित जालबांधा रोड पर संचालित सितार गुटखा फैक्ट्री में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात GST विभाग की टीम ने दबिश दी। इस दौरान जीएसटी चोरी से जुड़े अहम साक्ष्य मिलने पर विभाग ने फैक्ट्री संचालक पर 2 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाया है।

जानकारी के अनुसार दुर्ग गनियारी की बंद फैक्ट्री में गुटखा बनाया जा रहा था। GST की टीम को इसकी पुख्ता जानकारी मिली। जिसके बाद एक टीम बनाकर रात को 3 बजे दबिश दी गई। इस दौरान मौके से टीम ने भारी मात्रा में सितार गुटखा के रैपर और गुटखा बनाने का अन्य सामान और मशीन जब्त की है।

GST विभाग की यह कार्रवाई एक व्यापक अभियान का हिस्सा है। पिछले दो दिनों से कपड़ा और फर्नीचर सेक्टर पर निगरानी के बाद, बुधवार को छत्तीसगढ़ के 6 जिलों – रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर, बिलासपुर और कोरबा में फुटवेयर सेक्टर पर एक साथ बड़ी कार्रवाई की गई।

टीम ने कुल 17 डीलरों के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा और इस दौरान ₹2.5 करोड़ की टैक्स वसूली की गई। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इंटेलिजेंस इनपुट से यह जानकारी मिली थी कि इन डीलरों ने जीएसटी टैक्स जमा नहीं किया है, जिसके चलते ये दबिशें दी गईं। इसी अभियान के तहत राजधानी रायपुर में सैफ्रॉन कॉर्पोरेट नामक प्रतिष्ठान पर भी 5 अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की थी। यह प्रोजेक्ट बगड़िया ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा बताया गया है, जो कि ऐश्वर्या ग्रुप के सह-संस्थापक द्वारा निलय ग्रुप के माध्यम से संचालित होता है।

Related Articles

Back to top button