विविध ख़बरें

पोते ने त्रिशूल मारकर की दादी की हत्या, हत्या के बाद खून से शिवलिंग का अभिषेक

दुर्ग। दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में शनिवार रात बड़ा कांड हो गया। एक युवक ने अपनी दादी की पहली त्रिशूल मारकर जान ली। इसके बाद दादी के खून से पास में स्थित शिव मंदिर में जाकर भगवान का अभिषेक कर दिया। जहाँ खून पर उसने श्री शिवाय नमस्तुभ्यं भी लिखा। हालांकि आरोपी ने खुद को भी त्रिशूल से चोट पहुंचाई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचा दिया है।

नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम ननकट्टी में दादी रुक्मणी गोस्वामी और उसका पोता गोविंद गोस्वामी अकेले ही एक साथ घर में रहते थे। शनिवार की शाम पोते ने दादी से बातचीत के दौरान अचानक त्रिशूल से दादी के सिर पर ताबतोड़ हमला कर दिया। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। सिर्फ इतना ही नहीं आरोपी ने पोते ने दादी की हत्या के बाद उसके खून को पास के ही शिव मंदिर ले जाकर शिवलिंग के ऊपर उसी खून से शिव जी का अभिषेक कर दिया। इस घटना के बाद आरोपी ने अभिषेक के लिए खून कम पड़ने पर खूद भी आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलती है आसपास के लोगोंं ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल नंदिनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। मामले में पुलिस ने अंधविश्वास की आशंका जताई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी खुद को बड़ा शिव भक्त बताता है।

नंदिनी टी आई मनीष शर्मा ने बताया कि पोते ने दादी की त्रिशूल से मार कर हत्या कर दी उसके बाद शिवलिंग पर खून चढ़ाया है, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक है कि नहीं।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button