विविध ख़बरें

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल लोकांगन वैशाली नगर में सपरिवार मां दुर्गा की करेंगे पूजा-अर्चना

विधायक रिकेश सेन के निमंत्रण पर आज पहुंचेंगे भिलाई

भिलाई। छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका से बुधवार को राजभवन में वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने सौजन्य भेंट कर उन्हें वैशाली नगर स्थित लोकांगन परिसर में स्थापित मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए आमंत्रित किया। राज्यपाल ने सहर्ष निमंत्रण स्वीकार करते हुए सपरिवार लोकांगन वैशाली नगर आने की स्वीकृति प्रदान की है।


मुलाकात के दौरान विधायक श्री सेन ने बताया कि लोकांगन में हर वर्ष की भांति मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की प्रतिमा स्थापित की गई है। हर रोज शाम से देर रात तक हजारों भक्त दर्शन के लिए लोकांगन वैशाली नगर पहुंच रहे हैं। देर रात तक यहां रास-गरबा का विशेष आयोजन होता है।राज्यपाल श्री डेका सपरिवार आज शाम साढ़े 7 बजे वैशाली नगर पहुंचेंगे। जहां कालीबाड़ी में विधायक रिकेश सेन और बंगाली समाज वैशाली नगर उनका अभिनंदन करेंगे। कालीबाड़ी वैशाली नगर पूजा पंडाल में दर्शन कर राज्यपाल 7:45 बजे कालीबाड़ी से लोकांगन परिसर पहुंचेंगे। लोकांगन में स्थापित नौ दुर्गा पंडाल में राज्यपाल महोदय सहित अतिथियों के स्वागत सत्कार पश्चात महामहिम सपरिवार पूजा-अर्चना और महाआरती में शामिल होंगे। 8:15 बजे गरबा के विशिष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित करने के बाद राज्यपाल महोदय लोकांगन के समीप वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के निवास में उनके परिवारजनों से मुलाकात करेंगे। 8:45 बजे राज्यपाल विधायक निवास से रायपुर रवाना होंगे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button