विविध ख़बरें

तेज हवा के झोंके से गिरा गणेश पंडाल

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश ने पूरे शहर को तर कर दिया। इस दौरान तेज हवा के चलते बूढ़ापारा इलाके में बना एक गणेश पंडाल टूट गया। हालांकि इसके बावजूद गणेश प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

बता दें कि हादसे के बाद भारी भरकम गणेश पंडाल का भार पूरी तरह से गणेश की प्रतिमा पर आ गया, बावजूद इसके भगवान गणेश की मूर्ति ने पंडाल के भारी बोझ को थामे रखा और उसे पूरी तरह से नीचे नहीं गिराने दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत बचाव में जुट गई। मौके पर क्रेन की सहायता से पंडाल को दोबारा ठीक करने का कार्य देर रात तक किया जा रहा था।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button