धूमधाम से मनाया गया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

महेंद्रगढ़ जिला एन,सी,बी,केल्हारी पंचायत की प्रमुख धार्मिक संस्था श्री राम सत्संग सेवा समिति के द्वारा शिव हनुमान मंदिरकेल्हारी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह को मनाया गया समिति के सचिव जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम मंदिर परिसर में मंदिर को भव्य रूप से सजाकर सुबह से शाम तक के भंडारे का आयोजन रखा गया दोपहर 3:00 बजे बाइक रैली एवं शाम 4:00 बजे विराट शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें केल्हारी पंचायत से लगे समीपस्थ ग्राम के समस्त लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया पूरा केल्हारीपंचायत रामायण एवं भग्वामय हो गया बच्चे बच्चे की जुबान पर जय श्री राम जय श्री राम के नारे गूंज रहे थे सभी घरों में एवं बाजारों में दीपोत्सव का कार्यक्रम रखकरअटल चौक को सजाया गया, क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा अद्भुत प्रस्तुति दी गई मानस पाठ सुंदरकांड के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा एवं छप्पन भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया , दुर्गा पूजा समिति के समित के समस्त सदस्यों द्वारा अटल चौक में भंडारे का कार्यक्रम आयोजन के साथ पटाखों की जड़ी लगा दी गजब का उत्साह लोगों में देखने को मिला दीपावली एवं होली का सामंजस्य आज अद्भुत रूप से नजर आया प्रमुख रूप से सरपंच जय सिंह द्वारा समस्त सदस्यों के साथ कार्यक्रम को विस्तृत रूप दिया गया रवि गुप्ता गोविंद गुप्ता,देगपाल सिंग संदीप सिंह परमात्मा गुप्ता मनीष गुप्ता मनजीत विश्वकर्मा छुट्टन गुप्ता राधे प्रजापति अजीत जायसवाल मंदिर के पुजारी रामचंद्र तिवारी सितंबर साहू मानसिंह संतोष गुप्ता टिंगू सोनी एवं समस्त कार्यकर्ताओं के साथ पीतांबर गुप्ता जी की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन किया गया