छत्तीसगढ़विविध ख़बरें
पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा नापाक इरादों का देंगे करारा जवाब

अंबिकापुर। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। पूर्व डिप्टी सीएसम टीएस सिंहदेव ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार के प्रतिगहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में शांति थी प्रजातांत्रिक प्रक्रियाएं भी बहाल हुई, लेकिन नापाक इरादे रखने वाले लोग अभी भी देश में अस्थिरता का वातावरण पैदा करने की कोशिश में लगे हुए है।
हम सब पूरा देश एक होकर ऐसे इरादे रखने वाले लोगों के खिलाफ एकजुट होकर उनके इरादे को नाकाम करेंगे। केंद्र सरकार और हमारे सेना के जवान पूरे मुस्तैदी और जिम्मेदारी के साथ इस मोर्चे को संभाले हुए है, संभाले रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे ऐसी वारदातें न हो।
हम जम्मू कश्मीर और देश के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे हम और मजबूती से इन इरादों को नाकाम करेंगे।