वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा औद्योगिक विकास की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है छत्तीसगढ़

रायपुर। छत्तीसगढ में बढ़ते औद्योगिक विकास को लेकर प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि गति का जो आखिरी बिंदू है आई इंडस्ट्रीयल ग्रोथ उस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसके लिए पिछले एक साल में हमारी सरकार ने हमारे मुख्यमंत्री, उद्योगमंत्री के नेतृत्व में नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी लेकर आई है। जिसके तहत हमारे मुख्यमंत्री ने इनवेस्टर कनेक्ट का अलग-अलग कार्यक्रम दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरू में तीन जगह आयोजित कर चुके है, और आज उसी का परिणाम है कि हर सेक्टर में बहुत सारे इनवेस्टर आ रहे हैं।
नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी में निवेश के बजाय रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी गई है और रोजगार के आधार पर सब्सिडी का प्रावधान है। जिससे अलग-अलग सेक्टर्स में निवेश आ रहे हैं।
आज छत्तीसगढ में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गुड गवर्नेंस व सशक्त वित्तीय प्रबंधन की वजह से छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।