विविध ख़बरें
कैलाश बरमेचा को पितृ शोक
दुर्ग। जैन समाज दुर्ग के वरिष्ठ सुश्रावक प्रकाश चंद बरमेचा 87 वर्ष का शनिवार की संध्या 6. 30 बजे संथारा पूर्वक देवलोकगमन हो गया.
अंतिम यात्रा { बैकुंठी } रविवार 6 अक्तूबर 11.30 बजे निवास स्थान रूप राधा, 6 महावीर कॉलोनी, दुर्ग से प्रारम्भ हो मुक्तिधाम हराना बाँधा जाएगी। स्वर्गीय प्रकाश चंद बरमेचा दुर्ग के समाजसेवी एवं साहित्यकार कैलाश जैन बरमेचा के पिता थे। वे अपने पीछे भारापुरा परिवार छोड़ गए है।