छत्तीसगढ़

शेर के हमले से खेत जा रहा किसान गंभीर रूप से घायल

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र में आज सुबह-सुबह एक दर्दनाक घटना घटी, जब खेत में काम कर रहे एक किसान पर शेर ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना बिलासपुर जिले के ग्राम कठमुंडा क्षेत्र में हुई, जहाँ किसान शिव कुमार सुबह खेत में काम कर रहा था। तभी अचानक जंगल से आए एक शेर ने उस पर हमला कर दिया। किसान के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर किसी तरह शेर को भगाया। हमले में किसान को गहरे घाव आए हैं। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। डॉक्टरों के अनुसार, किसान के शरीर पर कई जगह गहरे घाव हैं, खासकर हाथ और पीठ पर। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अधिकारियों का कहना है कि शेर संभवतः अपने इलाके से भटककर गांव की ओर आ गया होगा। विभाग की टीम अब शेर के मूवमेंट पर नजर रख रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस हमले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में जंगल से जंगली जानवरों का गांव की ओर आना बढ़ गया है, जिससे जान-माल का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है।

oplus_2097184
oplus_2097184

वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात के समय खेतों की ओर न जाएं और समूह में रहें। साथ ही, अगर किसी को शेर या अन्य जंगली जानवर दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें। फिलहाल, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष कदम उठाने की योजना बनाई जा रही है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button