छत्तीसगढ़

सड़क किनारे खड़ी डस्टर कार को टाइमर बम से उड़ाया, सीसीटीवी में कैद हुआ बम लगाने वाला आरोपी

भिलाई। स्मृतिनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोहका कुरूद रोड पर स्थित एक बिल्डर की कार में रिमोट टाईमर बम लगा उसे उड़ाने का प्रयास किया गया है। बिल्डर के आफिस से निकलने से ठीक पहले डस्टर कार में जोरदार धमाका हुआ जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ब्लास्ट से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और लोग कार से दूर भागने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। कार में हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया है। इस धमाके में किसी के घायल की खबर नहीं है। ब्लास्ट का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक नकाबपोश युवक कार के पास दिख रहा है।

जानकारी के मुताबिक घटना प्रकाश महोबिया के ऑफिस के पास की है, जो कोहका से कुरुद जाने वाली मुख्य सड़क पर इंदु आईटी स्कूल के पास है। कार प्रकाश महोबिया के भांजे, संजय बुंदेला की बताई जा रही है। धमाके में डस्टर के परखच्चे उड़ गए हैं। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि एक नकाबपोश शख्स कार के पास आया और कार की कांच पर कुछ चिपका कर धीरे से निकल गया। उसके जाने के कुछ देर बाद कार ब्लास्ट हुई। धमाका काफी शक्तिशाली था, जिसके बाद देखते ही देखते यहां आने जाने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। धमाके से कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह घटना मंगलवार शाम 6:30 सक 7 बजे की घटना है। जिस कार में ब्लास्ट किया गया वह प्रकाश महोबिया के भांजे संजय बुंदेला की बताई जा रही है। डस्टर कार में ब्लास्ट हुआ। बताया जा रहा है कि संजय ऑफिस से घर के लिए निकला था। बाहर आने के बाद कुछ काम से फिर अंदर गया और यह ब्लास्ट हो गया। घटना की सूचना के बाद स्मृति नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। सीसी टीवी फुटेज जांचने पर एक युवक नजर आया जो बम लगा रहा था। बम लगाने के बाद वह चला गया और कुछ देर बाद ब्लास्ट हो गया। पुलिस का मानना है कि यह साजिश के तहत किया गया है। युवक ने किसी तरह का टाइमर बम लगाया था। धमाके से कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button