छत्तीसगढ़दुर्गविविध ख़बरें

दुर्ग जिला सीनियर वर्ग,महिला वर्ग एवं अंडर 15 शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन 22 जून से

स्वामी विवेकानंद भवन में होगी शह और मात की बाजी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा नगर निगम दुर्ग के सहयोग से आगामी 22 जून से स्वामी विवेकानंद भवन में दुर्ग जिला सीनियर वर्ग महिला वर्ग एवं अंडर 15 बालक एवं बालिका वर्ग शतरंज चयन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं सचिव तुलसी सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु महापौर श्रीमती अल्का बाघमार ने आयोजन हेतु स्वामी विवेकानंद भवन को निःशुल्क उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान की है। सीनियर एवं महिला वर्ग में चार चार खिलाडियों का चयन तथा अंडर 15 बालक एवं बालिका वर्ग में भी चार चार खिलाडियों का चयन किया जाएगा।
ये सभी चयनित खिलाड़ी राज्य शतरंज चैंपियनशिप में दुर्ग जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन सभी चयनित खिलाड़ियों का प्रवेश शुल्क जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा दिया जाएगा।


सीनियर वर्ग महिला वर्ग एवं अंडर 15 बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम से चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अंडर 7,9,11 एवं अंडर 13 के बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मोमेंटो प्रदान किया जाएगा । तथा भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं ई सर्टिफिकेट दिया जाएगा।


स्पर्धा में सिर्फ दुर्ग जिले के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। स्पर्धा अंतराष्ट्रीय नियमों के आधार पर स्विस लीग पद्धति से खेली जाएगी। स्पर्धा में प्रवेश शुल्क 500 रुपए एवं प्रवेश की अंतिम तिथि 20 जून तक निर्धारित है। इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगड़े स्पर्धा के चीफ आर्बिटर होंगे। तथा फिडे आर्बिटर रॉकी देवांगन डिप्टी चीफ आर्बिटर होंगे। सहायक के रूप में सीनियर नेशनल आर्बिटर अनिल शर्मा रहेंगे ।

स्पर्धा के आयोजन में समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा, जितेन्द्र सिंह राजपूत के अलावा संघ के पदाधिकारी दिनेश जैन, ललित वर्मा,मोरध्वज चंद्राकर,संजय खंडेलवाल सहित अन्य लोग सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button