सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने के फेर में हाइवा डिवाइडर से टकराकर हुआ क्षतिग्रस्त

भिलाई। सड़कों पर बेसहारा मवेशियों के चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। मवेशी भी रोड एक्सीडेंट का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक वक्त बीती रात 12 बजे नंदनी रोड़ स्थित चौरसिया होटल के सामने देखने को मिला। बीएसपी से स्लैग भरकर एसीसी कंपनी जा रही हाइवा क्रमांक सीजी 07 AY 8001चौरसिया होटल के सामने सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने के चक्कर में डिवाईडर पर चढ़ गया।





इस दौरान हाइवा का एक चक्का टूटकर फेंका गया वहीं डिवाइडर भी क्षतिग्रस्त हो गया। रात का समय होने से एक बड़ी घटना घटना से टल गई, वरना यही हादसा दिन में हुआ होता तो कुछ लोगों की जान भी जा सकती थी।
बता दें कि बदहाल सड़क और मवेशियों के चलते होने वाले हादसों को लेकर हाई कोर्ट में लगाई गई जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में सोमवार को सुनवाई हुई. बेंच ने मुख्य सचिव से शपथपत्र पर यह बताने को कहा है कि सड़कों पर नजर आने वाली मवेशियों से कब तक छुटकारा मिलेगा? कोर्ट ने इसके लिए 15 दिन का समय दिया गया है।
जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शासन से पूछा कि सड़कों पर लगातार आवारा पशु नजर आते हैं. इस पर लगाम कसने नगर निगम, पालिका परिषद वगैरह क्या कर रहे हैं? इसके साथ ही हाई कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि क्या नेशनल हाइवे अथॉरिटी पर ही सड़कों के सुधार का दायित्व है? मामले की अगली सुनवाई अब अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में होगी.